-
Advertisement
अभिषेक की दसवीं को लेकर ऐसा कुछ था मां जया का रिएक्शन, यहां पढ़े
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का अभिषेक के साथ-साथ यामी गौतम और निरमर तौर लीड रोल में हैं। वैसे को फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा में 7 अप्रैल को रिलीज होगी। अभिषेक के साथ पूरी स्टार कास्ट जोर-शोर से दसवीं का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस दौरान अभिषेक ने बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने अपने अपर हाउस और लोअर हाउस के कलीग्स के साथ फिल्म देखी। वैसे वो हमेशा सही रिक्शन देती हैं। बिल्कल सच कहती हैं, लेकिन मेरे साथ उनका केस अलग है क्योंकि मां की ममता आ जाती है। अगर उन्हें मेरा काम पसंद नहीं आता तो वह कुछ कहती भी नहीं हैं। तो अगर वह थोड़ा कुछ कहती हैं तो ये पॉजिटिव साइन है।’
यह भी पढ़ें- कंगना ने खुद को कहा सुपरस्टार होस्ट, शाहरुख, अक्षय रणवीर पर कही ये बात
पेश है चौधरी का swag! #GhaniTrip song out now. #Dasvi #MellowD #KirtiSagathia @Soulfulsachin @JIGARSARAIYA @SachinJigarLive #AshishPandit @VijayGanguly @yamigautam @NimratOfficial @TusharJalota @MaddockFilms @bakemycakefilms @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/QLzJpbgUXd
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) April 5, 2022
पिता अमिताभ बच्चन के रिएक्शन पर अभिषेक का कहना था कि उनकी एक्साइटमेंट और फिल्म को लेकर क्रेज को देखकर वह अब पैनिक कर रहे हैं क्योंकि अब फिल्म को उनके एक्साइटमेंट से मैच करना होगा। अभिषेक ने कहा कि बिग बी फिलहाल भारत की यात्रा में हैं। वह फिलहाल लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं, इससे पहले वह ऋषिकेश में शूटिंग कर रहे थे और अब वह अगले हफ्ते दिल्ली आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक कैदी का किरदार निभा रहे हैं जो जेल से ही पढ़ाई पूरी करते हैं। फिल्म को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को रितेश शाह, सुरेश नायल और संदीप लेजेल ने लिखा है।