-
Advertisement

हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मकान गिरने से मां- बेटे की मौत, पिता घायल
कहते हैं मौत दबे पांव आती है और किसी भी पल आ सकती है। घर के अंदर सोए एक परिवार को पता नहीं था कि गहरी नींद में मौत उनको अपनी आगोश में ले लेगी। दिल को झकझोक कर रख देने वाला एक हादसे हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में हुआ है। नादौन थाना के तहत रंगस के न्याटी गांव में रात के समय करीब कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार रविवार रात को 11 बजे के करीब न्याटी गांव के निवासी वीरेंद्र का दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक बड़ा हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया।
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार चंदर शर्मा का निधन,दोपहर बाद अंतिम संस्कार
घर के अंदर वीरेंद्र व उसकी पत्नी मीना देवी तथा 9 वर्षीय बेटा सक्षम सो रहे थे। अचानक रात को मकान गिरने से लोगों ने तीनों को मलबे के बीच से निकाला और तीनों के अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मीना व सक्षम की मौत हो गई थी जबकि वीरेंद्र घायल है और उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दिए बयान में वीरेंद्र ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कमरे में रात को सो रहे थे तो अचानक कुछ आवाज आई। उन्होंने बेटे और पत्नी के साथ बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन साथ लगती दीवार उन पर आ गिरी। किसी तरह से वीरेंद्र बच गए। लेकिन उनकी पत्नी और बेटा दीवार के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वीरेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।