-
Advertisement
मौत से लड़ने वाली बलजीत पहुंची घर,हौंसले नहीं हुए हैं कम-देखें वीडियो
सोलन। हिमाचल (Daughter of Himachal) की वो बेटी जिस पर सभी को नाज है। बेटी ने कमाल जो कर दिखाया है। माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप 4 (Camp 4 on Mount Annapurna) के ऊपर लापता हुई भारतीय महिला पर्वतारोही (woman Mountaineer) हिमाचल की बेटी बलजीत कौर आज अपने घर सोलन पहुंची हैं। जहां पर विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत (Grand Welcome) किया गया। बलजीत ने बताया कि डगर कठिन थी लेकिन पहाड़ उन्हें कभी हारने नहीं देंगे व उनके हौंसले कम नहीं हुए है वह चार महीने के विश्राम के बाद फिर से पहाड़ों पर चढ़ाई करेगी। बलजीत सोलन (Solan) के ममलीग की रहने वाली हैं।
भ्रामक खबरों को लेकर जताया दुख
बलजीत कौर (Baljeet Kaur) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहाड़ों ने हमेशा मुझे बहुत कुछ दिया है। और अब तो एक नया जीवन दिया है। मैं वास्तव में अपने प्रोजेक्ट को जारी रखना चाहती हूं। बलजीत ने बताया कि डगर कठिन थी लेकिन पहाड़ उन्हें कभी हारने नहीं देंगे व उनके हौंसले कम नहीं हुए है। बलजीत कौर ने बताया कि जो भी खबर नेपाल (Nepal) से आई वह भ्रामक प्रचार था व उन्होंने बिना तथ्यों की जांच करके ऐसा कर दिया जिससे उन्हे बेहद दुख हुआ। बलजीत ने कहा कि मुश्किल डगर थी लेकिन वह हारी नहीं है और उनके हौसले अभी भी बुलंद है। याद रहे कि एक खबर ऐसी आई थी,कि बलजीत कौर नहीं बची हैं। हालांकि,कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ट हो गई थी,कि बलजीत सुरक्षित है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group