-
Advertisement
![chamba-road](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/chamba-road.jpg)
लंगेरा-भद्रवाह सड़क मार्ग पर तत्काल प्रभाव से वाहनों की आवाजाही बंद
चंबा। उपमंडल दंडाधिकारी सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता (Dr Swati Gupta) ने धारा 144 सीआरपीसी के तहत लंगेरा-भद्रवाह सड़क मार्ग (Langera-Bhaderwah Road) पर तत्काल प्रभाव से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं । उपमंडल दंडाधिकारी (sub-divisional magistrate) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त उपायुक्त भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर) द्वारा लंगेरा-भद्रवाह सड़क मार्ग पर सर्दियों के दौरान वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को लेकर सूचित किए जाने पर आदेश जारी किए हैं ।
यह भी पढ़ें:एबीवीपी ने टार्च जलाकर ढूंढे सरदार पटेल युनिवर्सिटी के कुलपति व उपकुलपति जाने क्यों
आदेश में यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त उपायुक्त भद्रवाह को सहायक अधिशासी अभियंता बॉर्डर रोड, भद्रवाह द्वारा भद्रवाह-लंगेरा सड़क मार्ग का निरीक्षण करने के पश्चात केएम 22 के आगे ओस के जमने के कारण फिसलन पाए जाने और दुर्घटनाओं की प्रबल संभावनाओं के दृष्टिगत सूचित किए जाने पर जनहित में सुरक्षा को लेकर वाहनों की आवाजाही को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है । जारी आदेश के तहत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम को लेकर उपमंडल पुलिस अधिकारी सलूणी एसएचओ किहार (SHO Kihar) को आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित बनाने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group