-
Advertisement
Una : बीच सड़क चलती नैनो कार जब धू-धू कर लगी जलने, चालक ने कैसे बचाई जान-पढ़ें
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक चलती हुई नैनो कार (Nano Car)में अचानक आग (Fire)लग गई। हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था। हालांकि इन दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, लेकिन कार को नहीं बचाया जा सका। कार पूरी तरह से जल गई। हादसा ऊना-हमीरपुर मुख्य सड़क (Una- Hamirpur NH) पर पनेड गांव के नज़दीक हुआ है। इस आगजनी से कार सहित करीब 20 हजार रुपए का नुकसान का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला निवासी अशोक कुमार अपनी नैनो कार में सवार होकर निजी कार्य से बंगाणा (Bangana)जा रहा था। इस दौरान जब वह पनेड़ गांव के समीप पहुंचा तो कार के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख अशोक कुमार ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: Dharamshala : स्टोर रूम में सिगरेट से भड़की आग, खनियारा निवासी जिंदा जला
वहीं, कुछ ही दूरी पर स्थानीय युवक ने आग बुझाने की कोशिश कीए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी, कि आग पर काबू पाना मुश्किल था, जिससे नैनो कार धू-धू कर जल गई। हालांकि आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड कार्यालय (Fire Brigade Office)बंगाणा को दे दी गई थी, लेकिन फायर बिग्रेड गाड़ी के आने तक कार पूरी तरह से जल गई थी। अशोक कुमार ने बताया कि कार सहित कार में रखा करीब 20 हजार रुपए का सामान भी जलकर राख हुआ है। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।