-
Advertisement
राज्यसभा में विपक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हंगामे के चलते 19 सांसद हुए निलंबित
संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान अभद्र व्यवहार करने के चलते विपक्ष के 19 सांसदों को सदन की कार्यवाही से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाले सदस्यों में टीएमसी, डीएमके, सीपाआई और टीआरएस के सदस्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पूरे सत्र के लिए किया गया निलंबित
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विपक्ष दलों के सांसदों ने सदन के अंदर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। उच्च सदन में कार्यवाही की शुरुआत के दौरान सांसदों ने सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल के काफी पास आ गए। जिसके बाद सभापति की ओर से विपक्षी सांसदों को अपनी सीट पर बैठने का बार-बार आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसी के चलते सभापति ने सांसदों के खिलाफ ऐक्शन लिया और एक हफ्ते के लिए सदन की कार्यवाही से उन्हें निलंबित कर दिया।
बता दें कि मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ. शांतनु सेन, डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, ए ए रहीम, एल यादव, कनिमोझी, वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक, ए.ए. रहीम, लेफ्ट के मोहम्मद अब्दुल्ला और द्रमुक की कनिमोझी के नाम शामिल हैं। पिछले दो दिनों में विपक्ष के 23 सांसद दोनों सदनों से मानसून सत्र की पूरी कार्यवाही के लिए निलंबित किए जा चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags