-
Advertisement
मुफासा ने कर दिया कमाल: पर्दे के पीछे से चला इन का जादू तो मचा धमाल
Mufasa The lion king : डायरेक्टर बैरी जैनकिंस की हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ( Mufasa The lion king) को 20 दिसंबर को जब इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office)पर उतारा गया तो ये उम्मीद थी कि फिल्म कोई ना कोई जादू जरूर चलाएगी और फिल्म ने कमाल दिखाया भी। हिंदी में डब्ड वर्जन को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके बेटों ने अपनी आवाज दी है। साथ ही पुंबा के कैरेक्टर में संजय मिश्रा जैसे कलाकार की शानदार आवाज भी सुनने को मिली।
तेलुगु वर्जन में महेश बाबू ने दी आवाज
फिल्म को असल कामयाबी दिलाने में शाहरुख खान का हाथ रहा है। मुफासा की आवाज में शाहरुख ने कमाल दिखाया वहीं महेश बाबू (Mahesh Babu)ने भी उनका साथ दिया और वो फिल्म के तेलुगु वर्जन में मुफासा ( Mufasa) की आवाज बने। इसके अलावा, सिंबा की आवाज आर्यन खान और अबराम खान ने शावक मुफासा को आवाज दी। यही बात इंडियन ऑडियंस को कनेक्ट करने के लिए काफी थी। फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मुफासा इंडिया में 100 करोड़ से ऊपर कमाने वाली तीसरी हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movie) बन चुकी है। इसके पहले गॉडजिल एक्स कॉन्ग (106.99 करोड़ रुपये) और डेडपूल एंड वुल्वरीन (136.15 करोड़) ही इस साल इंडिया में 100 करोड़ के ऊपर पहुंच पाई हैं।
मुफासा को देखने का क्रेज बरकरार
मुफासा के लिए वरुण धवन की क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन (Baby John)मुश्किल खड़ी कर सकती थी, लेकिन फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर डिजॉस्टर की कैटेगरी में शामिल होती दिख रही है, तो वहीं पुष्पा 2 (Pushpa 2)की बॉक्स ऑफिस सुनामी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में भी मुफासा की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा और फिल्म को हर दिन दर्शकों की भीड़ देखने के लिए पहुंचती रही।
पंकज शर्मा