- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी (bjp) की कार्यकारिणी की बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी की अंदरूनी राजनीति, गुटबंदी व भितरघात यह सब बीजेपी के मामले हैं, लेकिन सरकार में रहते हुए पार्टी की हार पर नाटी डालना और नेताओं द्वारा पीठ थपथपाना नया कॉन्सेप्ट बीजेपी लाई है जोकि बीजेपी को ही मुबारक है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज भी उचित मूल्य की राशन की दुकानों पर सस्ते राशन की योजना दम तोड़ रही है, बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में भू व खनन माफिया लगातार दन-दना रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डबल इंजन (double engine) का हवाला दे रहे हैं, वह यह तो बताएं प्रदेश की जनता को एक डबल इंजन आखिर कहा सज्जा कर रखा है जो प्रदेश के पहाड़ चढ़ने ही नहीं रहा है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जनमत दिया है और कांग्रेस जनता द्वारा दिए गए इस जनमत का सम्मान करती है, जबकि बीजेपी लगातार अपमान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी के नेता प्रदेश के पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को कोसते हुए नहीं थक रहे थे और अब कह रहे हैं कि जनता ने उनको देखकर वोट डाला है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी व जनता के दिलों में वीरभद्र सिंह सदैव सर्वमान्य रहेंगे और यह बात बीजेपी के नेताओं को समझ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हित में हर लड़ाई लड़ने को तैयार है और हमारा वादा है कि प्रदेश में सत्ता में आकर कांग्रेस जनता को राहत प्रदान करेगी और बीजेपी तानाशाही निर्णय को वापस लिया जाएगा।
- Advertisement -