-
Advertisement
मुकेश बोले: प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बीजेपी ने क्यों धारण किया है मौन
ऊना। हिमाचल में कानून व्यवस्था (Law and order)पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। लेकिन प्रदेश सरकार (BJP Govt) पूरी तरह से मौन बैठी हुई है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर जिस प्रकार से मौन हैए यह अपने आप में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बिना देरी किए चुनावों को भी देखते हुए सरकार को बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ानी चाहिए और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चौकियां स्थापित करनी चाहिए, ताकि आने-जाने वालों पर नजर रहे। नेता विपक्ष ने कहा कि रेत के टिप्परों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। रेत के ट्रैक्टर जो अन्य राज्यों में जाते हैं उन पर रोक लगनी चाहिए सिर्फ हिमाचल में ही आपूर्ति हो।
यह भी पढ़ें:अग्निहोत्री बोले, अपराध की राजधानी बना ऊना, दनदनाते फिर रहे गैंगस्टर और शूटर
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिट्ठे की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान पुलिस को चलाना चाहिए, ताकि चिट्ठे का कारोबार जो युवा पीढ़ी को खत्म करने पर तुला हुआ है, उस पर नकेल कसी जा सके। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि पुलिस थानों में स्टाफ को तुरंत बदला जाए, क्योंकि कुछ स्टाफ की मिलीभगत के कारण भी नशे का कारोबार फल.फूल रहा है और काफी समय से थानों में स्टाफ को बैठा हुआ है जो शथिल हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से रविंदर का शूट आउट हुआ है, वह अपने आप में दहलाने वाला है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में चार लोगों के बाइक पर आने की पुष्टि हुई है। यह लोग 2 घंटे तक दुलैहड़ में घूमते रहे और फिर वाया पोलिया होकर राज्य से बाहर निकल गए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पंजाब का सहयोग लेकर तुरंत दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि लाशों पर राजनीति ना हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के लिए यह लाशें हो सकती है, लेकिन हमारे लिए यह हिमाचल के नौजवान थे जिन्हें बेरहमी से मारा गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group