-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले, सरकारी पैसे पर हो रहे BJP के अपने समारोह
ऊना। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी पैसे पर बीजेपी अपने समारोह का आयोजन कर रही है। प्रदेश में लोग मानसून और बारिश के कहर से मौत के मुंह में जा रहे हैं और बीजेपी उत्सव मनाने में लगी है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी के गढ़ बंगाणा में कांग्रेस की दहाड़, प्रतिभा-मुकेश ने जमकर कोसी जयराम सरकार
मुकेश अग्निहोत्री कहा कि सरकारी पैसे के दम पर बीजेपी (BJP) अपने निजी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर पार्टी के लिए करीब 50 करोड़ रुपए का फंड फूंक दिया है। जबकि, हिमाचल प्रदेश में बारिश की त्रासदी के चलते 254 लोगों की जान जा चुकी है। करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है इन परिस्थितियों में सरकार को विधानसभा का संक्षिप्त सत्र बुलाकर तमाम सदस्यों को इस नुकसान की जानकारी देने के साथ-साथ इसकी भरपाई के लिए विचार मंथन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:प्रदेश में हादसों से जा रही जानें सीएम चुनावी रैलियों में मस्त: विक्रमादित्य सिंह
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर और देश के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजबहादुर का मसला एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे जिला से संबंध रखने वाले डॉक्टर राजबहादुर के साथ पंजाब सरकार द्वारा जो व्यवहार किया गया है उसे सहन नहीं किया जा सकता। मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही डॉ. राजबहादुर का मान-सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली के मॉडल को आदर्श बनाने के मामले पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता उस राज्य में अपने मॉडल को लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशभर में नंबर वन का खिताब कई बार जीत चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार के किसी भी मॉडल की कोई जरूरत नहीं है।
बता दें कि आज का दिन जिला ऊना में सियासी गर्माहट के लिए काफी अहम रहा। जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ताबड़तोड़ पत्रकार वार्ता करते हुए एक-दूसरे पर जमकर निशाने साधे। देर शाम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group