-
Advertisement
अग्निहोत्री बोले, हिमाचल में अमेरिका का राष्ट्रपति भी बुला लें, तब भी नहीं जीतेगी BJP
हमीरपुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमीन में गाड़ने वाले पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती (Satpal Satti) के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब सत्ता के सिर्फ तीन महीने बाकी हैं और हिमाचल की जनता बीजेपी को खुद जमीन दिखाएगी। उन्होंने सहेलियों वाले बयान पर कहा कि जिसके पास कोई भी सबूत है वे उसका खुलासा करें। इस तरह बेतुकी बयानबाजी ना करें।
यह भी पढ़ें:मुकेश से बोले सत्ती- सबकी सहेलियों की जानकारी वो भी रखते हैं, मुंह ना खुलवाएं
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुड़िया प्रकरण वाले बयानों को लेकर कहा कि बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है कि गुड़िया प्रकरण पर बात भी करें, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए सिर्फ बात ही करते हैं इसमें कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 1503 बलात्कार के मामले सामने आए हैं और महिला उत्पीड़न के भी कई मामले सामने आए हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने गुड़िया प्रकरण को तुरंत सीबीआई को सौंपा था और प्रतिभा सिंह ने भी घर पर जाकर दुख साझा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार पूरी तरह से बौखला चुकी है। उन्होंने कहा कि जब जाने का समय आता है तो ऐसे ही अनाप शनाप बातें निकलती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता बचाने के लिए अन्य निर्णायक कोशिशें कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की बीजेपी अब हिमाचल में अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बुला ले तब भी प्रदेश में बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी। उन्होंने दावा किया कि तीन महीने बाद हिमाचल में बीजेपी सत्ता के हाथ धो देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बता दें कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल और अभिषेक राणा भी मौजुद रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…