-
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने घेरी सरकार, कहा- Border पर व्यवस्थाओं में हो रही चूक
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है। मुकेश ने बॉर्डर पर व्यवस्थाओं में चूक को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। वहीं मुकेश ने कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा माने जाने वाले कर्मचारियों (Corona Warriors) का एक दिन का वेतन काटने पर भी आपत्ति दर्ज करवाई है। वहीं मुकेश ने सरकार से बिजली, पानी के बिल और स्कूल फीस माफ़ करने के साथ ही मंदिरों के पुजारी, नाई, मोची और टैक्सी चालकों के साथ साथ वेटर, गाइड जैसे काम से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद करने की मांग भी उठाई है। वहीं मुकेश ने कहा कि रोजाना सीएम के आलावा कई अधिकारी संबोधन से रहे है जिससे जनता कन्फ्यूज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur में उड़ी नियमों की धज्जियां, बाजार में उमड़ी भीड़ ने छुड़ाए प्रशासन के पसीने
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम कह रहे मैं हूं ना और हम भी कह रहे हैं आप है ना, पर बॉर्डर की व्यवस्थाओं को एक बार देख लें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है। वहीं मुकेश ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट रही है वो ग्रॉस सैलरी काटी है लेकिन सरकार ने कोरोना योद्धाओं का भी एक दिन का वेतन काट लिया। मुकेश ने कहा कि देश दुनिया में कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन राशि देने की बात आ रही है लेकिन प्रदेश सरकार ने कोरोना योद्धाओं की भी सैलरी काट ली। मुकेश ने कहा कि सरकार को बिजली, पानी के बिल के साथ ही स्कूलों में बच्चों की फीस माफ़ करवाने पर फैंसला लेना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि हेयर सैलून का काम करने वाले नाई, टैक्सी चालक, पुजारी, मोची, बेरोजगार व कामगार ऐसे अनेक अदारे हैं ,जहां लोगों को मदद की जरूरत है, सरकार को इन लोगों को एकमुश्त पैकेज देना चाहिए। मुकेश ने कहा कि प्रदेश के नाम संबोधन करने वाले कई अधिकारी हो गए हैं, एक तरफ सीएम का संबोधन आता है, दूसरी तरफ डीजीपी का संबोधन आता है इसके अलावा कई और भी संबोधन दे रहे हैं जिससे जनता कंफ्यूज हो रही है कि आखिर बात किसकी मानें।