-
Advertisement
ऊना में नकली शराब का जखीरा पकड़े जाने पर बोले मुकेश-माफिया को बख्शा नहीं जाएगा
ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना में 420 पेटी नकली शराब की पकड़ने पर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की माफिया को कड़ी चेतावनी है कि वह नशे के कारोबार को छोड़ दें, माफिया को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा, नकली शराब व ड्रग के धंधे को करने वाले या तो तौबा कर ले, या हिमाचल छोड़ दें वरना उनकी जगह सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि जिला की पुलिस में बेहतरीन काम किया है और नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की है ।उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के लेबल लगे हैं ,उस कंपनी ने अपने लेबल होने से इनकार किया है, शराब अपनी होने से इनकार किया है ।ऐसे में नकली शराब किस प्रकार से घरों को उजाड़ सकती है, इसका उदाहरण गत सरकार में मंडी में हमने देखा है ।उन्होंने कहा कि उस समय राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई।
फोन करके दबाव डालने वाले नेता का नाम सार्वजनिक करें पुलिस
मुकेश ने कहा कि पुलिस को गैरकानूनी कार्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि माफिया कोई भी हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। माफिया किसी दल का नहीं होता वह देश का, समाज का दुश्मन होता है और इस समय नौजवान पीढ़ी को हर घर को नशे से बचाना जरूरी है। हमने साफ कहा है कोई भी नेता व विधायक कोई भी हो माफिया के समर्थन में पुलिस को कोई फोन नहीं करेगा और अगर पुलिस को कोई फोन करता है दवाब डालता है तो पुलिस ऐसे विधायक नेता का नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल की नौजवान पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता।
दो बार ऊना में पकड़ी जा चुकी है नकली शराब
27 मई की मध्य रात्रि को ऊना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गांव बहडाला में एक बोलेरो गाड़ी से 45 पेटी देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने शराब की बोतलों पर लगे लेवल वाली कंपनी से संपर्क किया तो शराब कंपनी ने बोतलों पर लगे लेवल और होलोग्राम को नकली करार देते हुए पुलिस को शिकायत सौंप दी थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्साइज एक्ट के साथ साथ आईपीसी की कई और धाराएं भी जोड़ दी थी। वहीं रविवार को पुलिस द्वारा रिमांड में चल रहे आरोपियों की निशानदेही पर ही औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री के भवन से 375 पेटी देसी शराब बरामद की थी। पुलिस द्वारा बरामद की गई इन 375 पेटी शराब की बोतलों पर भी उसी कंपनी के लेवल और होलोग्राम लगे हुए थे जिसपर पुलिस को यह शराब भी नकली होने का शक हुआ तो सोमवार को दोबारा कंपनी प्रतिनिधि को इसकी जांच के लिए बुलाया गया। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि इन 375 पेटियों से बरामद सभी 4500 शराब की बोतलों पर भी लगे लेवल और होलोग्राम नकली ही है। अब पुलिस इस मामले की जांच का दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद होने से जहाँ पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई है।