-
Advertisement
NABH प्रमाणित हो गया मल्टी स्पेशियलिटी श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा
कांगड़ा। निजी क्षेत्र में हिमाचल के सबसे बड़े मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) ने अपनी सफलता में एक और कड़ी जोड़ दी है। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा अब एनएबीएच (NABH) द्वारा प्रमाणित हो गया है। कांगड़ा ही नहीं चंबा,हमीरपुर जिलों को भी अपनी सेवाएं देने वाले इस मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान श्री बालाजी अस्पताल ने निजी क्षेत्र में पहले भी बड़ा नाम कमाया है। अब श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा एनएबीएच द्वारा प्रमाणित हो गया है।
श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) द्वारा संचालित इस अस्पताल की ब्रांच (Shree Balaji HOD in Hamirpur) हमीरपुर में श्री बालाजी एचओडी के नाम से काम करी है तो चंबा (Chamba) के परेल में अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अस्पताल का कांगड़ा में अपना नर्सिंग कॉलेज (Nursing College in Kangra) भी है। बता दें कि लोगों की सेवा करने का भाव डॉ राजेश शर्मा को विरासत में मिला है। उनके पिता स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा (Late Pandit Balkrishna Sharma) भी लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते थे।