-
Advertisement
सीएम सुक्खू के गृह जिला की बदलेगी तस्वीर, नगर परिषद हमीरपुर ने तैयार किया खाका
हमीरपुर। सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम (CM Sukhu) बनते ही अब उनके गृह जिला में विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ने लगे हैं। जिला हमीरपुर (Hamirpur) की जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है। नगर परिषद हमीरपुर शहर के विकास पर 2 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसमें से 1 करोड़ के करीब बजट से शहर में विकास कार्य प्रगति पर हैं। जबकि 1 करोड़ 20 लाख के करीब के बजट के कार्य शीघ्र ही शुरू होंगे। नगर परिषद ने सभी वार्डों में विकास कार्यों के लिए 10.10 लाख रुपए की राशि खर्च करने की योजना बनाई है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद ने टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर नए कार्यों को प्रगति पर लाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली दरबार पहुंचे ये चार मंत्री, सुधीर शर्मा और धर्माणी भी दिल्ली में ही डटे
नगर परिषद (Municipal Council) हर वार्ड में इस बजट को नए रास्तों के निर्माण, डंगे, पेवर टाईल व रास्तों की रिपेयर, बौडिय़ों की रिपेयर इत्यादि सहित वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों पर खर्च करेगी। इसके अलावा नगर परिषद हमीरपुर ने वार्ड नं. 6 में रेन शैल्टर बनाने की योजना पर भी काम शुरू किया है। वहीं हमीरपुर शहर के साथ.साथ बस अड्डा में खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों की रिपेयर (Repair of street lights) का काम भी शुरू किया जाएगा। यदि जरुरत हुई तो नगर परिषद हमीरपुर बस अड्डा सहित समस्त वार्डों में नई लाईटों को भी स्थापित करेगी। साल 2022 में नगर परिषद की हमीरपुर के विकास के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च करने की योजना रही है। लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण यह विकास कार्य पैंडिंग पड़े हुए थे। जिन्हें अब शीघ्र शुरू किया जाएगा।
खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के ठीक होने की जगी उम्मीद
नगर परिषद हमीरपुर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के ठीक होने की उम्मीद जगी है। नगर परिषद ने इन लाइटों की रिपेयर करवाने के लिए स्ट्रीट लाइटस का सामान मंगवाया है। जिसमें नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) के पास 18.70 वॉट की स्ट्रीट लाईटों से संबंधित सामान की खेप पहुंच चुकी है। जबकि 35 वॉट व 120 वॉट की लाईटों से संबंधित सामान शीघ्र ही नगर परिषद हमीरपुर में पहुंचेगा। ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर की सड़कों के किनारे व वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत का काम जल्द शुरू हो सकता है।
क्या कहते हैं नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास
नगर परिषद हमीरपुर के सभी वार्डों पर विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 20 लाख के करीब बजट खर्च किया जाएगा। सभी वार्डों को 10-10 लाख रुपया आबंटित कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। शीघ्र ही इस बजट से वार्डों में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा 1 करोड़ के करीब विकास कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।