-
Advertisement
Himachal में New Year की पूर्व संध्या पर हत्या ! मचा बवाल-चक्का जाम, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
Murder In Dalhousie On New Year 2025 Eve : डलहौजी । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डलहौजी के साथ लगते बनीखेत स्थित नेचर वैली होटल (Nature Valley Hotel located in Banikhet) में बवाल मच गया। आरोप है कि होटल में झगड़ा होने के वहां कार्यरत जीएम राजेंद्र की धक्का देकर कथित रूप से हत्या (Murder) की गई जब कि फ्रंट आफिस पर तैनात सचिन की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना किए जाने पर गुस्साए लोगों ने बनीखेत चौक पर चक्का जाम किया और जोरदार नारेबाजी की।उसके बाद स्थिति बिगड़ गई। भीड़ ने पुलिस से ही धक्का-मुक्की कर डाली। मौके पर पहुंचे एसपी चंबा अभिषेक यादव ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो कॉस्टेबलों को हिरासत में लिया है।
जांच के लिए गठिक की एसआईटी
मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) ने लोगों समझाया और कड़ी कार्रवाई के भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी और जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। चाहे पुलिस वाला ही क्यों ना हो। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। अभी तक दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है। यदि और जवानों के भी नाम सामने आते है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर होनी चाहिए कार्रवाई
चक्का जाम करने वालों का आरोप (Police) पुलिस पर है, इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। नारेबाजी करते हुए वह लोग पूरी पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों को ही बदलने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगे। प्रदर्शन के दौरान चक्का जाम के वक्त बडी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
ये था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पुलिस के तीन जवान बीती रात को बहलून कैंट के पास ड्यूटी दे रहे थे। रात एक बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद जवान नेचर वैली होटल बनीखेत में डिनर करने गए। पुलिस कांस्टेबल अनूप की होटल के कर्मचारी सचिन के साथ किसी बात को लेकर बहस और लड़ाई हो गई। होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा और एक अन्य वेटर के समझाने के बाद झगड़ा शांत हो गया। मगर कुछ देर बाद जब ये होटल से बाहर निकले और राजेंद्र मल्होत्रा ने भी पुलिस जवानों को लौट जाने को कहा। तब होटल की पार्किंग एरिया के पास दोबारा गुथमगुत्था हो गए। इस दौरान जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। वहीं होटल कर्मचारी सचिन गंभीर रूप से घायल है। जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा खजियार का रहने वाले थे।
–सुभाष महाजन