-
Advertisement
नप अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सड़कों पर उतरे पार्षद और पूर्व विधायक, की नारेबाजी
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला की नगर परिषद बद्दी (Nagar Parishad Baddi) इन दिनों जी का जंजाल बनी हुई है। पार्षदों ने नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिस पर कार्रवाई ना होने पर शनिवार को पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। इस दौरान डीसी कार्यालय (DC Office) के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पूर्व विधायक राम कुमार ने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्य करने के आरोप लगाए। उनकी इस बात को लेकर डीसी सोलन (DC Solan) कृतिका कुलहरी से भी खूब बहस हुई।
यह भी पढ़ें: बजट सत्रः विधायक अनिरुद्ध सिंह से उलझने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
बता दें कि नगर परिषद बद्दी के चैयरमेन के खिलाफ पार्षदों ने दो फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव डीसी सोलन को सौंपा था। पूर्व कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि डीसी सोलन ने 24 दिन बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि सीएम जयराम (CM Jai Ram) के डीसी को फोन करने के बाद चेयरमैन से ही पत्र मांगा। जिसमें पार्षद तरसेम के तीन बैठक में उपस्थित ना होने की बात कही गई है। इसको लेकर पार्षदों (Councilors) में काफी रोष है। पार्षदों का आरोप है कि चुनावों के बाद से लगातार बिना टेंडर लगाए ही कार्य किए जा रहे हैं। विधायक परमजीत पम्मी भी बिना बजट के शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं डीसी सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि एक्ट में स्पष्ट नहीं है कि निष्कासन आता है या निष्कासन के साथ अविश्वास प्रस्ताव आता है। इसको लेकर सरकार को मैटर भेजा गया है। जैसे ही सरकार से दिशा निर्देश आते हैंए उस प्रकार कार्रवाई की जाएगी। जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page