-
Advertisement
#Solan: फड़ी वालों ने पहले बसाने फिर उठाने की रखी मांग, खाली हाथ लौटी टीम
सोलन। फड़ी लगाने वालों को जब नगर परिषद की टीम (Nagar Parishad Team) मौके पर पहुंची तो फड़ी लगाने वालों ने उन्हें अन्य स्थान मुहैया करवाने की अपील की है। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) का है। यहां शहर के सपरून चौक पर फड़ी लगाने वालों को हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम को दूसरे दिन भी खाली हाथ लौटना पड़ा। करीब 12 फड़ी वालों ने उन्हें यहां से उठाकर अन्य स्थान पर बसाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे रोजाना सब्जी मंडी से थोड़ी मात्रा में सब्जी व फल लाकर उन्हें यहां बेचते हैं। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका बताया कि यदि वह एक दिन ना कमा पाएं तो उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं। इसी मजबूरी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) उनके लिए पहले कहीं अन्य स्थान पर फड़ी लगाने की व्यवस्था करे ताकि उनके परिवार को भूखा ना सोना पड़े।
यह भी पढ़ें: कागजों में ही बनी है Nagar Parishad Solan की रेहड़ी-फड़ी मार्किट, 2 बाद भी काम पूरा नहीं
बता दें कि गुरुवार को नगर परिषद की टीम ललित कुमार की अध्यक्षता में फड़ी वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन फड़ी वालों के विरोध के बाद टीम लौट गई। इस दौरान युवा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष राहुल तनवर व मां शूलिनी रेहड़ी-फड़ी विकास समिति के अध्यक्ष महिताप सिंह फड़ी वालों के पक्ष में खड़े रहे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन बैठकर फड़ी धारकों को उजड़ने से बचाने के लिए उन्हें स्थान मुहैया करवाए। राहुल तनवर ने कहा कि नगर परिषद की टीम गरीब फड़ी वालों पर ऐसे कार्रवाई ना करे। फड़ी वाले मंडियों से उधार पर फल व सब्जियां लाते हैंए लेकिन इस कार्रवाई से वह खराब हो जाती हैं। कोरोना के चलते जहां सभी की माली हालत खराब हैए ऐसे में सब्जियां बेचने वालों की क्या हालत होगी। वहीं नगर परिषद के ईओ ललित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन से इन फड़ी वालों को हटाने के निर्देश मिले हैं। सपरून में फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे जाम की स्थिति बन रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…