-
Advertisement
Budget session:उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाओं पर नहीं लगेंगे पूर्व विधायकों के नाम
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र(Budget session of Himachal Vidhansabha) आज आज तीसरा दिन है। सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कहा कि उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाओं पर पूर्व विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों (Former MLAs and party officials) के नाम अंकित नहीं होंगे। सरकार किसी के नाम की पट्टिका ना तोड़गी और ना ही हटाएगी। कांग्रेस सरकार लोगों के दिलों में पट्टिकाएं लगाने में विश्वास रखती है। अधिकारियों को भी इसको लेकर निर्देश दिए जायेंगे। जनप्रतिनिधियों के नाम की पट्टिका लगाई जा सकती हैं इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए हालांकि अधिकारियों के नाम की पट्टिका पर नियमों का अध्ययन किया जाएगा।
सरकार विपक्ष के विधायकों की अनदेखी कर रही
इससे पहले सदन में प्रश्नकाल के दौरान द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ने और हटाने को लेकर सरकार से प्रश्न किया। जिस पर सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के विधायकों की अनदेखी कर रही है और अगर किसी स्कूल या खेल प्रतियोगिता ने विपक्ष का विधायक शामिल होता है तो सरकार उन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर रही है और शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को भी हटाया जा रहा है। सीएम स्पष्ट करें कि किसकी पट्टिका को लगाया जा सकता है।
-लेखराज धरटा