-
Advertisement
सुंदरनगर में शुरू हुआ नमो कबड्डी टूर्नामेंट, 8 टीमें दिखाएंगी अपना दमखम
नितेश सैनी/ मंडी। सुंदरनगर (Sundernagar Mandi) में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को नमो कबड्डी टूर्नामेंट (Namo Kabaddi Tournament) शुरू हुआ। इसका उद्घाटन विधायक राकेश जम्वाल (Rakesh Jamval) ने किया। टूर्नामेंट में पांच मंडलों की 8 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।
इस मौके पर राकेश जम्वाल ने बताया कि कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन परंपरागत ग्रामीण खेलों को मजबूत कर रहा है। इसके माध्यम से सामाजिक समरसता को भी दर्शाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ (Khelo India) कार्यक्रम ने युवाओं को खेल-कूद से जोड़ा और इसका सकारात्मक परिणाम एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में देखने को मिला, जहां भारत के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके।