-
Advertisement
जुगाड़ लगाकर मैकेनिक ने नैनो को बना दिया हेलीकॉप्टर, शादी की बुकिंग के लिए भारी डिमांड
दूल्हा-दुल्हन अपनी शादियों (Marriages) को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। थीम पर आधारित शादियों के युग में, कपल अपने वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) पर रथ, घूमने वाले प्लेटफार्म, झूले और यहां तक कि हेलीकॉप्टर पर पहुंचकर ग्रैंड एंट्री (Grand Entry) का प्लान बनाते हैं। हालांकि, हेलीकॉप्टर किराए पर लेना काफी महंगा हो सकता है और हर कोई इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में बिहार के बगहा में एक मैकेनिक ने एक जुगाड़ के बारे में सोचा और एक टाटा नैनो कार को हेलिकॉप्टर (Helicopter) में बदलने का फैसला किया, ताकि दूल्हे इसे अपनी शादी के लिए किराए पर ले सकें।
यह भी पढ़ें- World Record: तीन मिनट में 88 केक खाकर इस व्यक्ति ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खुद भी हैरान ?
दुल्हन को घर लाने के लिए दूल्हे करा रहे बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगहा निवासी गुड्डू शर्मा ने 2 लाख रुपए खर्च कर नैनो कार (Nano Car) को हेलिकॉप्टर बना दिया। गुड्डू ने कथित तौर पर पूरे वाहन को तैयार करने के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया। उनका रचनात्मक आविष्कार पहले ही हिट हो चुका है, क्योंकि 19 लोगों ने इसे पहले ही बुक कर लिया है। हेलीकॉप्टर को दूल्हों के लिए 15000 रुपए की कीमत पर किराए पर लिया जाता है।
दूल्हे के लिए इसका किराया 15000 रुपए प्रति ट्रिप
कार को हेलिकॉप्टर का रूप देने वाले मैकेनिक गुड्डू शर्मा (Mechanic Guddu Sharma) ने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में यह आविष्कार आत्मनिर्भर भारत की जीवंत मिसाल है। इस तरह के हेलीकॉप्टर को बनाने में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की जरूरत होती है, जबकि इसे हाईटेक लुक (Hi-Tech Look) देने में दो लाख रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। इसका किराया 15000 रुपए है।
शादी के सीजन में हेलीकॉप्टरों की भारी मांग
रिपोर्ट के मुताबिक शादियों के दौरान बाजार में हेलीकॉप्टरों की भारी मांग होती है, क्योंकि कई लोग इसमें अपनी दुल्हन को घर लाना चाहते हैं। हालांकि, नैनो से बना हेलीकॉप्टर कई दूल्हों के लिए वरदान के रूप में आता है, क्योंकि अब वे इसे आसानी से खरीद सकते हैं।