-
Advertisement
Result Out: नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट आउट, 832 छात्र पास
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आठवीं कक्षा के लिए करवाई गई एनएमएमएस परीक्षा (NMMS Exam) का परिणाम का रिजल्ट आउट हो गया है। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (National Means Cum Merit Scholarship Exam ) प्रदेश के 70 परीक्षा केंद्रों में करवाई गई थी। इस परीक्षा में 5860 आठवीं कक्षा के विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 832 विद्यार्थियों (Students) का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
इसकी सूची एससीईआरटी ने अपनी साइट पर भी अपलोड कर दी है। चयनित विद्यार्थी अपने दस्तावेजों को 30 अप्रैल तक स्कूल प्रबंधन के पास दुरुस्त करवा सकेंगे। इसके बाद इसकी सूची केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) को भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पंचायत सचिव की छंटनी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट पर करें चेक
चार साल प्रति महीने मिलेंगे एक हजार का वजीफा
832 विद्यार्थियों को चार वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार की छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी। एनएमएमएस परीक्षा की प्रदेश समन्वयक नीलम शर्मा ने बताया कि परीक्षा में सत्र 2021-22 में सरकारी स्कूलों के आठवीं में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें वे विद्यार्थी शामिल थे, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से कम है। उधर, एससीईआरटी सोलन (SCERT Solan) की प्रिंसिपल रीटा शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम साइट पर अपलोड कर दिया है। जल्द ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड (Upload) करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। संबंधित स्कूल प्रबंधन की ओर से यह कार्य किया जाएगा। इससे पहले 30 अप्रैल तक दस्तावेज में गलती को दूर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने पोस्ट कोड 829 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, 154 को मिली सरकारी नौकरी
किस जिला के कितने बच्चों का हुआ चयन
परीक्षा की मेरिट लिस्ट (Merit List) में सबसे अधिक 147 विद्यार्थी जिला कांगड़ा के हैं। मंडी से 135, बिलासपुर से 47, चंबा (Chamba) से 78, हमीरपुर के 56, किन्नौर के 16, कुल्लू से 65, लाहुल-स्पीति से 4, शिमला 88, सिरमौर 71, सोलन 64 और ऊना से 61 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।’