-
Advertisement
कोरोना ने टाल दी JEE मेन की परीक्षा,हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले होंगे होम क्वारंटाइन
कोरोना की दूसरी लहर ने देश की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है। एक ही दिन में रिकार्ड 2 लाख 60 हजार 533 नए संक्रमित मामले सामने आने के बाद,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने अप्रैल के अंत में होने वाली जेईई मेन 2021 परीक्षा (JEE Main 2021) को टाल (Postponed) दिया है। हालांकि,परीक्षा के दो सेशन फरवरी व मार्च में हो चुके हैं। अब एजेंसी ने ताजा हालात को ध्यान में रखते हुए दस दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी है। ये परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक होनी थी। अभी नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन कहा जा रहा है कि परीक्षा की तारीख 15 दिन पहले घोषित कर दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसकी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: PM की अपील के बाद जूना अखाड़ा ने की कुंभ के समापन की घोषणा, अवधेशानंद गिरि ने किया ट्विट
दरअसल एक ही दिन में रिकार्ड 2 लाख 60 हजार 533 नए संक्रमित मामले (New Infected Cases) सामने आने के बाद हर कोई परेशान है। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के परिजन स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच बीते 24 घंटों में एक लाख 38 हजार 156 लोग कोरोना से उभर पाएं,जबकि 1492 की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में 17 लाख 93 हजार 976 लोगों का उपचार चल रहा है। लेकिन,दुखदायी ये है कि कोरोना पीडित 12 लोगों की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम (Low Oxygen) होने से हो गई। ये सभी मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थे।