-
Advertisement
पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह के बीच सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की शान में पढ़े कसीदे
पंजाब में कांग्रेस की चल रही अंतर्कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी की शान में कसीदे पढ़कर नया माहौल खड़ा कर दिया है। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हमेशा पहचाना है। फिर चाहे वह 2017 से पहले की बात हो, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार हो या बिजली संकट का सामना।
ये भी पढ़ेः लखनऊ में दबोचे दो आतंकी, सांसद व बीजेपी नेताओं को बम से उड़ाने की थी प्लानिंग
सिद्धू ने कहा कि आज जब मैं पंजाब (Punjab) मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। सिद्धू के इस ट्वीट के बाद उनके आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। याद रहे कि पंजाब में सिद्धू का सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। इसी के चलते कांग्रेस (Congress) हाईकमान ने दोनों के बीच मसला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला। याद रहे कि वर्ष 2022 में पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पंजाब में नए राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना जग गई है।