-
Advertisement
नवाज़ुद्दीन की पत्नी ने शादी के 11 साल बाद मांगा Divorce, बोलीं- मेरा आत्म-सम्मान खत्म हो चुका था
मुंबई। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) की पत्नी आलिया ने नवाज़ुद्दीन को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे तलाक (Divorce) और मेंटेनेंस मांगा है। इस बात की पुष्टि आलिया के वकील ने की है। आलिया ने कहा, ‘नवाज़ और मेरे बीच समस्याएं शादी के 1 साल बाद से ही चल रही हैं।’ नवाजुद्दीन और आलिया की शादी 2009 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। आलिया ने तलाक मांगने को लेकर कहा है, ‘एक शादी में आत्म-सम्मान बहुत ज़रूरी होता है, वो मेरा खत्म हो चुका था। मुझे ऐसा महसूस कराया गया जैसे मैं कोई नहीं हूं।’
बोलीं- नवाज़ुद्दीन के भाई शम्स भी एक समस्या थे
https://www.instagram.com/p/BANV5XtPEIT/?utm_source=ig_web_copy_link
बकौल आलिया, ‘नवाज़ुद्दीन के भाई शम्स भी एक समस्या थे।’ बच्चों की कस्टडी को लेकर उन्होंने कहा, ‘उन्हें मैंने बड़ा किया, कस्टडी मैं चाहती हूं।’ इसके अलावा आलिया ने तलाक के आवेदन के बाद अपना असली नाम अंजना किशोर पांडेय इस्तेमाल करने की जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं याद नहीं करना चाहती कि मैं किसी और की पहचान इस्तेमाल कर रही हूं, मैं नहीं जानती कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं ये शादी नहीं चाहती, अब रिश्ता सुधरने की संभावना नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Yuvraj के साथ अफेयर को लेकर Preity Zinta ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा
आलिया के वकील ने समझाई पूरी बात
वहीं इस पूरे मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आलिया के वकील अभय सहाय ने एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि मेरी क्लाइंट आलिया ने 7 मई को एक लीगल नोटिस अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस समय हम लीगल नोटिस में और क्या-क्या लिखा गया है, यह डिस्क्लोज नहीं करेंगे। नोटिस में लिखी गईं बहुत सी बातें बेहद कॉन्फिडेंशल और सेंसटिव हैं। हमने यह नोटिस 7 मई को ईमेल और व्हाट्सअप के जरिए भेजा है। इस समय जब हालात मुश्किल हैं, ऐसे में स्पीड पोस्ट की सुविधा नहीं है। आलियाजी ने 13 मई को अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेजा था, अब तक नवाज़ुद्दीन का कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आया है।