-
Advertisement
लुसाने डायमंड लीग से मैदान वापसी करेंगे नीरज चोपड़ा, हैट्रिक लगाने की रहेगी कोशिश
Neeraj Chopra In Lausanne Diamond League : भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (India’s star javelin thrower Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में पदक जीतने के बाद अब लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ओलंपिक के बाद लंबे समय से ग्रोइन चोट के कारण ब्रेक लेने के बजाय डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेने का फैसला किया है, जिसका फाइनल (Final) अगले महीने होना है । ऐसे में चलिए जानते हैं कि नीरज का मुकाबला किस दिन, कितने बजे फैंस किस चैनल पर देख पाएंगे।
8 सितंबर को लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) 8 सितंबर को लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। डायमंड लीग का फाइनल 13 सितंबर को होना है। नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में रजत पदक (Silver Medal In Paris Olympics) जीतने के बाद अब लुसाने में हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पहले 2022 और 2023 में लुसाने डायमंड लीग जीती थी। नीरज चोपड़ा का लुसाने में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और उन्हें इस बार भी जीत की उम्मीद है।
स्विट्जरलैंड के लुसाने के पोंटाएस ओलंपिक स्टेडियम में होगा मुकाबला
नीरज चोपड़ा का लुसाने डायमंड लीग में पुरुष भाला फेंक का मुकाबला स्विट्जरलैंड के लुसाने के पोंटाएस ओलंपिक स्टेडियम (Pontais Olympic Stadium in Lausanne, Switzerland) में होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12.12 बजे शुरू होगा। मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे फैंस नीरज चोपड़ा की प्रतियोगिता को लाइव देख सकेंगे।