-
Advertisement
जुलाई के पहले हफ्ते में होगी NEET की काउंसलिंग, 30 अगस्त तक भर्ती
नई दिल्ली। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) जुलाई के पहले सप्ताह में NEET के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा नियमों (GMER) के अनुसार काउंसलिंग की आखिरी डेट निश्चित कर दी है।
अंडर ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा नियमों के अनुसार 30 अगस्त के बाद कोई एडमिशन (Admission) नहीं लिया जाएगा। एनएमसी ने भी सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि एमबीबीएस एकेडमिक कैलेंडर हर साल से 1 अगस्त से शुरू होगा। GMER 2023 के अनुसार अगर किसी स्टूडेंट का एडमिशन 30 अगस्त के बाद होता है, तो वह कैंसिल समझा जाएगा।
पिछले साल खाली रह गई थीं सीटें
पिछले सालों के ट्रैंड्स को देखा जाए तो काउंसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। पिछले साल तीन दौर की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी एमबीबीएस (MBBS) की 4299, बीडीएस की 1280 और बीएससी नर्सिंग की 352 सीटें खाली रह गई थीं। इसमें राउंड-1, राउंड-2 और माप-अप राउंड शामिल हैं। एमबीबीएस की कुल 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। हर विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज से कम फीस में एमबीबीएस करना चाहता है।