-
Advertisement
कॉमेडी सीरियल “भाबी जी घर पर है” शो छोड़ने पर नेहा पेंडसे ने दी ये सफाई
छोटे पर्दे में सबसे ज्यादा चर्चित कॉमेडी सीरियल “भाबी जी घर पर है” के बारे में तो आप जानते ही होंगो। इस शो में अनीता यानी गोरी मैम सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे की एंट्री हुई थी। नेहा पिछले कुछ समय में सीरियल ( Serial) में नजर भी आई थी। इस बीच एक ऐसी खबर आई कि नेहा ने इस शो को छोड़ दिया है। लेकिन अब नेहा ने खुद ही इस अफवाह को विराम लगा दिया है। नेहा पेंडसे ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: सुंदर होने पर भी शादी के लिए तरसती हैं यहां की लड़कियां-पहाड़ों से है इसका नाता
नेहा पेंडसे का कहना है कि उन्हें इस तरह के अफवाहों से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि पिछले कुछ एपिसोड ( Episode) में वो नजर नहीं आई है। उसके पीछे कारण यह था कि वो एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान वह मौजूद नहीं थी। जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने उन्हें मैसेज भी किया कि वह मुझे स्क्रीन से गायब देख रहे हैं। उन्हें समझाना पड़ा कि वो जल्द वापस आने वाली है। नेहा का कहना है कि जिन्होंने पहले इस किरदार को किया था, शुरुआत में मेरे किरदार की तुलना शुरुआत में लोगों ने पुरानी अभिनेत्रियों से की। ऐसा होता रहता है, लेकिन अब मुझे लोगों ने अनीता के किरदार में स्वीकार कर लिया है। मैं भी इस किरदार में अच्छे से बस गई हूं। कोरोना के चलते इस सीरियल की शूटिंग गुजरात में चल रही है। सूरत में शो के पूरे कास्ट और क्रू के सदस्यों का एक होटल में बायो बबल बनाया गया है जहां वह सभी रहे हैं।