- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों देश में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में घरों में बहुत सारे शादी के कार्ड (Wedding Card) इकट्ठा हो जाते हैं, जो किसी रद्दी बन जाते हैं। लेकिन कुछ बीते कुछ महीनों से शादी के कार्ड में एक नया ट्रेंड आया है। कपल्स अपने शादी के कार्ड को अलग अलग अंदाज में डिजाइन कराते हैं, कुछ थीम्स कार्ड बनाते हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा गुजरात के एक शख्स ने किया है।
गुजरात के एक शख्स ने ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया है कि जो महंगा ना होकर भी खबरों में छा गया है। यह कार्ड इतना शानदार है कि एक चिड़िया इसमें आराम से अपना घर बनाकर रह सकती है। गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले शिव भाई रावजी भाई गोहिल ने फैसला किया, कि उनके बेटे की शादी का कार्ड अनोखा और यादगार होना चाहिए।
इसलिए उन्होंने एक ऐसा कार्ड छपवाया, जिसे लोग फेंकना नहीं चाहेंगे। मतलब कि कूड़े में फेंकने की बजाय लोग उसे चिड़िया का घर भी बना सकते हैं। जी हां, यह कार्ड घोंसला बन जाता है, जिसमें गौरैया या दूसरी कोई छोटी चिड़िया आराम से रह सकती है।
शिव भाई के मुताबिक, यह आइडिया उनके बेटे जयेश का था। दरअसल, जयेश चाहते थे कि उनकी शादी का कार्ड ऐसा हो कि जिसका दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके। वह नहीं चाहते थे कि लोग कार्ड को कचरे में फेंक दें।
बता दें कि असम के एक वकील का वेडिंग कार्ड (Lawyer wedding card viral) भी शामिल हो गया है। कपल ने अपने खास दिन के लिए एक संविधान-थीम वाला शादी का कार्ड छपवाया है। कार्ड में समानता का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्याय के तराजू के दोनों ओर दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं। शादी के निमंत्रण में भारतीय विवाहों को नियंत्रित करने वाले कानूनों और अधिकारों का भी उल्लेख है। कार्ड में लिखा है, “विवाह का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक घटक है। इसलिए, यह मेरे लिए इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर 2021 को है।” निमंत्रण में आगे कहा गया है, “जब वकीलों की शादी होती है, तो वे ‘हां’ नहीं कहते हैं, वे कहते हैं -‘हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं।”
- Advertisement -