-
Advertisement
![NEET](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/06/images.jpg)
NEET बवाल के बीच पेपर लीक के खिलाफ नया कानून, सीएसआईआर-यूजीसी-नीट परीक्षा स्थगित
CSIR-UGC-NEET Exm Postponed : नेशनल डेस्क। नीट (NEET) और यूजी परीक्षा (UG Exam) में अनियमितताओं के चलते देश में बवाल मच गया है। बडी तादाद में छात्र सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे हैं। इस बीच यूजीसी-नीट प्रवेश परीक्षा को रद्द (Postponed) करने के बाद अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी-नीट (CSIR-UGC-NEET) परीक्षा को स्थगित कर दिया।
10 साल की कैद व एक करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान
बीती रात केंद्र सरकार ने एक्शन मोड में आते हुए देशभर में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं (Entrance Examinations) और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं को खत्म करने के लिए सख्त कानून को नोटिफाइड कर दिया है। इस कानून के तहत जो लोग पेपर लीक जैसी अपराधों में शामिल होंगे उन्हें सख्त दंड दिया जाएगा जिसमें अधिकतम 10 साल की कैद और 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
-पंकज शर्मा