-
Advertisement
जैश-ए-मुस्तफा नाम के नए आतंकी संगठन का खुलासा, दो आतंकी समेत छह दबोचे
कश्मीर घाटी में (Terrorist Organization)आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की नए नाम से तंजीम बनाकर आईईडी (IED) हमले करने वालो की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मुस्तफा (Jaish-e-Mustafa)नाम के नए संगठन के दो आतंकी व उनके चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ध्वस्त किए गए एन मॉडयूल में शामिल आतंकी सुरक्षा बलों के ठिकानों और रूट की रेकी कर रहे थे, उसी वक्त ये पकड़े गए। इनके हवाले से दो ग्रेनेड,एक किलो विस्फोटक सामग्री और एके-47 (AK-47) के 30 कारतूस बरामद हुए हैं। ये अनंतनाग और बिजबिहाडा में आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे।
यह भी पढ़ें: #Pulamawa : मुठभेड़ के दौरान परिजनों ने की अपील तो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
सुरक्षाबलों (Security Forces) के मुताबिक सूचना मिलने पर डूनिपोरा बिजबिहाडा में एक नाके पर ऑल्टो कार को रुकने के लिए इशारा किया गया,लेकिन चालक भाग निकलने की फिराक में था, कि उसमें सवार दोनों को पकड़ लिया गया। इनमें इमरान अहमद हजाम (Ahmed Hazam) व इरफान अहमद अहंगार शामिल हैं। पूछताछ के बाद इनके चार मददगारों को भी पकड़ा गया। ये सभी आतंकी संगठन के लिए ओजीडब्ल्यू के तौर पर काम कर रहे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह जैश-ए-मुस्तफा में शामिल होकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। जैश-ए-मुस्तफा को गठित करने का मकसद इसे स्थानीय तौर पर मजबूती प्रदान करना बताया जा रहा है।