-
Advertisement
अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़-युवक के परिजनों का डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
ऊना। जिला ऊना (Una) के एक गांव में युवती द्वारा अपने ही गांव के युवक पर अश्लील वीडियो में उसका नाम लिखकर वायरल करने के आरोप के चलते युवक की पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को युवक के परिजनों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर डीसी कार्यालय (DC Office) में पहले विरोध प्रदर्शन किया वहीं युवक पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए उसकी पिटाई को अनुचित करार दिया और चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे (Chandigarh Dharamshala National Highway) पर जाकर चक्का जाम कर डाला। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती के भाइयों ने उसे किडनैप करके उसके साथ मारपीट की है जबकि पुलिस के पास शिकायत देने के बावजूद आरोपी युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। देर शाम तक जिला सचिवालय में इसी मामले को लेकर हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा युवकों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी घर को लौटे।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के गढ़ बंगाणा में कांग्रेस की दहाड़, प्रतिभा-मुकेश ने जमकर कोसी जयराम सरकार
जिला ऊना के उपमंडल हरोली के एक गांव में एक युवती के नाम से अश्लील वीडियो वायरल (porn video viral) करने के आरोप में व्यक्ति से मारपीट करने के विरोध में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। उक्त गांव के सैकड़ों लोग सोमवार सुबह जिला मुख्यालय (district headquarters) पहुंच गए। उन्होंने मामले में युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और चंडीगढ़ धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग राष्ट्रीय राजमार्ग से उठकर लघु सचिवालय में बैठ गए। सोमवार देर शाम तक लोग वहीं बैठे रहे। मारपीट के शिकार व्यक्ति की पत्नी सीमा देवी (Seema Devi) ने कहा कि उसके पति को बेरहमी से पीटा गया और किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। दो दिन से पुलिस केवल आश्वासन ही दे रही है। वहीं युवक के पिता ने भी मारपीट करने वालो पर गंभीर आरोप जड़े हैं।
लोगों की नारेबाजी के बीच पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर (Superintendent of Police Una Arjit Sen Thakur) लोगों को शांत कराने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एक सप्ताह के भीतर पूरी जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर पहले ही क्रॉस केस दर्ज कर चुकी है हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।