-
Advertisement
#Shimla में New Year जश्न मनाने का बना रहे प्लान तो जरूर पढ़ें यह खबर
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच साल 2020 को अलविदा कहने और साल 2021 के स्वागत को पूरे देश सहित हिमाचलवासी तैयार हैं। पर इस बार कोरोना के चलते नए साल का जश्न कुछ फीका रहने वाला है। शिमला (#Shimla) सहित कांगड़ा, कुल्लू (Kullu) और मंडी में रात दस बजे के बाद जश्न नहीं मनाया जा सकेगा। लोगों और पर्यटकों को अपने घर या होटल के कमरों से ही वर्ष 2021 का स्वागत करना होगा। इसका कारण इन जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) है। शिमला में रात 10 बजे के बाद शिमला में कर्फ्यू होने के कारण रिज पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी। शिमला पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। शहर को 7 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 500 जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से नजर रखी जाएगी। शिमला एसपी मोहित चावला ने पर्यटकों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गए दिशा-निर्देश का पालन करें।
यह भी पढ़ें: New year Celebration को कुल्लू-मनाली आने की सोच रहे तो पढ़ लें यह खबर, पुलिस का क्या मास्टर प्लान
शिमला में प्रेस वार्ता कर एसपी शिमला मोहित चावला (SP Shimla Mohit Chawla) ने कहा है कि पर्यटकों को नए साल के जश्न को लेकर दो चीजों का ध्यान रखना है, जिसमें रात्रि कर्फ्यू और कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना जरूरी है। क्योंकि शिमला जिला में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू है, ऐसे में 10 बजे के बाद किसी को भी बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी। इसलिए पर्यटक (Tourist) 10 बजने पर अपने होटल चले जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से शिमला शहर को 7 सेक्टर और ट्रैफिक को लेकर 8 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा शोघी बैरियर पर भी एक गेजटेड अधिकारी को निगरानी के लिए लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी पुलिस (Police) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस बल की 6 रिजर्व टीमें रखी गई हैं, जिसमें एक महिला टीम भी है। क्यूआरटी को भी तैनात किया गया है।