-
Advertisement
चंबा में नवजात बच्चों की अदला-बदली! परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) में दो परिवारों ने एक-दूसरे पर नवजात बच्चों (Newborn Babies) की अदला-बदली के आरोप (Allegation) लगाए हैं। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में परिजनों ने मंगलवार को खूब हंगामा भी किया। वहीं, मेडिकल कॉलेज चंबा प्रबंधन के पास जब इस मामले में शिकायत पहुंची तो उन्होंने जांच कमेटी गठित की है। अब कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
नवजात शिशु के परिजन चुराह और भरमौर (Bharmour) के रहने वाले हैं। उधर, MS डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित की गई है और तीन दिनों के भीतर जांच टीम रिपोर्ट देगी।