-
Advertisement
बिलासपुर के चडाऊ की सूखी कुहल में मिली नवजात बच्ची, शरीर पर नहीं थे कपड़े
Newborn baby Found in Himachal: बिलासपुर जिला के तहत मलोखर के चडाऊ गांव में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह गांववासियों को एक नवजात बच्ची ( Newborn baby girl) गांव में पीपल के पेड़ के साथ पानी की सूखी कुहल में सुनसान स्थान पर मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस ( Police) को इसकी सूचना दी। दुखद यह है कि बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को सुरक्षित अस्पताल ( Hospital) पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। गांववासियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया और मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सुभाष