-
Advertisement
नवविवाहिता ने लगाया फंदा, मायके वालों का ससुराल पक्ष पर आरोप बोले- हमारी बेटी की हुई हत्या
सुभाष चंदेल/स्वारघाट। बिलासपुर (Bilaspur) के घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव पट्टा में नवविवाहिता (Married Hema Devi) 24 वर्षीय हेमा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मायका पक्ष का है आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या (Suicide) नहीं की है बल्कि उनके दामाद व उसके परिजनों ने उसकी मिलकर हत्या की है। आरोपी पति को पुलिस (Police) ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
ससुराल पक्ष (In-Laws) के अनुसार, गत रात्रि हेमा देवी व उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। करीब दस बजे काफी देर तक जब हेमा ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पति आशीष ने जबरन दरवाजा खोला और हेमा को फंदे से लटकते हुए पाया। उन्होंने उसे तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, इस घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े:दामाद की हत्या नहीं हुई, खुद ही लगाई थी आग ! पुलिस को मिला सुसाइड नोट
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे
जैसे ही विवाहिता हेमा के परिजनों (Hema Family) को इस बात का पता चला तो वह तुरंत घुमारवीं पहुंचे। पुलिस में दर्ज शिकायत में विवाहिता के पिता भाग सिंह निवासी भुवाई ने आरोप लगाया है कि आशीष व उसकी सास रोशनी देवी उसके साथ मारपीट व उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। यह बात उसने मोबाईल फोन पर अपने भाई शिव कुमार को भी बताई थी व उसे ले जाने की बात कही थी। बता दें कि छह महीने पहले आशीष का विवाह स्वाहण की हेमा के साथ हुआ था।
यह भी पढ़े:जम्मू के डोडा में बड़ा हादसाः खाई में गिरी बस, 33 की मौत; 26 घायल
पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर DSP मदन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पिता भाग सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज (Case Registered) कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए छानबीन कर रही है।