-
Advertisement
उतरला-होली मार्ग का काम देखने जा पहुंचे सीपीएस किशोरी लाल
/
HP-1
/
Jan 04 20241 year ago
सीपीएस किशोरी लाल ने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की महत्वकांक्षी उतराला से होली सड़क मार्ग परियोजना के कार्य का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की। सीपीएस लोक निर्माण के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ बकलूड पहुंचे और सड़क के कार्य का निरीक्षण किया और विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। सीपीएस ने कहा कि इस मार्ग के बनने से एक लोगों के समय और धन में बचत होगी वहीं पर्यटन गतिविधियों को बहुत अधिक बढ़वा मिलने से स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
Tags