-
Advertisement
कृपाल के खिलाफ फिर लगे पोस्टर, देखें क्या- कुछ है लिखा
हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा व चार विस सीटों पर टिकटों के लिए प्रत्याशी ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं। एक-दूसरे का टिकट काटने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। बात करते हैं कांगड़ा में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की। यहां पर प्रत्याशी का नाम फाइनल होने से पहले बहुत कुछ रोचक देखने को मिल रहा है। इस सीट के लिए कांग्रेस के भवानी पठानिया का नाम फाइनल माना जा रहा लेकिन बीजेपी में चार दावेदार सामने हैं। इन चारों में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार का नाम सबसे आगे चल रहा है । हुआ ये है कि टिकट मिलने से पहले फतेहपुर में पूर्व सांसद कृपाल परमार के खिलाफ एक बार फिर से पोस्टर लगा दिए गए हैं। इन पोस्टरों में कृपाल परमार की फोटो के साथ ‘ गो बैक- फतेहपुर की जनता करे पुकार, अबकी बार चक्की पार चक्की पार’लिखा है। यह पोस्टर रैहन बीजेपी कार्यालय व बाजार, गली मे लगे हुए दिख रहे हैं। कुछ शरारती तत्वों ने इन जगहों पर रातों-रात ये पोस्टर चिपका दिए। कोई इन पोस्टरों को विरोधियों की चाल बता रहा है तो कोई इसे शरारती तत्वों का कारनामा बता रहा है । कुछ भी हो लेकिन इन पोस्टरों से राजनीति गर्मा गई है। इससे पहले भी परमार के खिलाफ ऐसे ही पोस्टर लगे थे। लेकिन इस बार गो बैक का नारा भी जोड़ दिया है ।