-
Advertisement
जेसीबी पर एमएलए सोलंकी
/
HP-1
/
Jul 30 20231 year ago
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की भेड़ों और मात्तर सड़क का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण भेड़ों सड़क का करीब 500 मीटर भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी मलबा आ गया है। विधायक अजय सोलंकी खुद जेसीबी पर चढ़े और मार्ग बहाल करवाया। वे पैदल चलकर भेड़ों और मात्तर सड़क पर पहूँचे और सड़क का निरिक्षण किया तथा नुकसान का जायजा लिया।
Tags