-
Advertisement
टूटीकंडी जंगल में आग बाल आश्रम करवाया खाली
/
HP-1
/
May 01 20223 years ago
हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग की घटनाओं ने वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया है। एक अप्रैल से अब तक 719 जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे चार हजार हेक्टेयर के करीब वन भूमि पर आग की चपेट में आई है। इस साल अब तक प्रदेश सरकार को जंगलों में लगी आग से 95 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। वन्यजीव भी इस आग में झुलस रहे हैं।
Tags