-
Advertisement
पर्यावरण को बचाने साइकिल पर निकले
जिला बिलासपुर साइकलिंग एसोसिएशन की ओर से रविवार को घुमारवीं में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो आयु वर्ग में बांटा गया। जिसमें प्रथम आयु वर्ग में 14 वर्ष तक कि आयु के तथा दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 67 प्रतियोगियों ने हिस्सा लेकर पर्यावरण बचाने का एक महत्वपूर्ण संदेश समाज को दिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।