-
Advertisement
पहाड़ को चीरने चली कार का हुआ ये अंजाम
उपमंडल भोरंज ब्लॉक के टाउनभाराडी के पास एक अज्ञात वाहन की दीवार से जा टकराई गाड़ी का पंजाब नंबर है नैशनल हाईवे 103 पर ये अज्ञात वाहन है पुलिस स्टेशन भोरंज के प्रभारी सूरमा सिंह ने कहा कि इस के पुलिस स्टेशन में कोई भी जानकारी नहीं है और गाड़ी नंबर Pb 13 AE 7667 एक अज्ञात वाहन है और पुलिस को इस की किसी ने भी जानकारी नहीं जुटाई है क्यू की यह नैशनल हाईवे 103 पर है सवालों के घेरे में मे पुलिस भी आती है की एक अज्ञात वाहन वो भी नैशनल हाईवे पर है और पुलिस को इस की रति भार भी जानकारी नहीं जुटाई है कुछ दूरी पर हमीरपुर की सीमा आरम्भ होती है और ये अज्ञात वाहन भोरंज ब्लॉक में आता है पुलिस का कहना है