-
Advertisement
बारिश का तांडव घरों में घुसा नाले का कूड़ा
/
HP-1
/
May 04 20223 years ago
शिमला में हुई बारिश कहर बन कर बरसी है कृष्णा नगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा। नाले के कूड़े से लोगों के घर भर गए। यही नहीं पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर मे जा घुसा। जिससे घर में रखा सारा सामान खराब हो गया है। और लोगों का इन घरों में बैठना मुश्किल हो गया है।
Tags