-
Advertisement
बिजली महादेव में लगी कतारें अल सुबह पहुंचे भोले के भक्त
कुल्लू। शिवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कुल्लू के प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर में भक्तों में शिव शंकर की जयघोष किया। कुल्लू की ऊंची पहाड़ी में 7870 फीट की ऊंचाई पर बने बिजली महादेव मंदिर अंदर स्थापित शिवलिंग को ब्रहम् मुर्हुत में पुष्प, बेलपत्र की हार बनाकर सजाया गया है। जिसके चैंसर का नाम दिया गया है। यहां शिवलिंग को 24 घंटे तक चैंसर लगाया जाता है। अल सुबह ही हजारों की संख्या में श्रद्वालु शिवलिंग पर दूध, दही, मक्खन, पुष्प, बेलपत्र फल अर्पित करने के लिए पहुंचे। भगवान बिजली महादेव के मंदिर में श्रद्वालु सच्चे मन से आते है और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।