-
Advertisement
राहुल को राहत कांग्रेस में खुशी
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस की सुनवाई के बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी और उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी है। फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ‘नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।’कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी संसद भवन में एक तस्वीर हाथ में लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’।