-
Advertisement
हिमाचल के मंदिरों में सुबह-सवेरे से ही बज उठी घंटियां
हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में घंटियां बजने की आवाजें आनी शुरू हो गई थी। कांगड़ा,ज्वालामुखी, चामुंडा चिंतपूर्णी श्री नैना देवी में सुबह सवेरे माता की पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ चैत्र नवरात्र मेले का आरंभ हुआ। वही सुबह से ही माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने माता की पावन पिंडी के दर्शन करते हुए मंदिर में शीश नवाया। मंदिर न्यास व जिला प्रशासन की तरफ से मेले को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं। वहीं श्रद्धालुओं की हर सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।