-
Advertisement
13 वर्षों से बेटियों के साथ गौशाला में रह रही सरस्वती
मंडी : सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में दो जवान बेटियों के साथ बीते 13 वर्षों से एक महिला गौशाला में जि़दगी काट रही है। महिला का नाम सरस्वती देवी है और वह कोटली उपमंडल के तहत खलाणू गांव में रहती है। सरस्वती की उसकी शादी राजकुमार के साथ हुई थी। बीते 17 वर्षों से दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। सरस्वती की बड़ी बेटी एमए की पढ़ाई कर रही है जबकि छोटी ग्रेजुएशन कर रही है। खुद सरस्वती खलाणू स्कूल में मिड-डे-मिल पकाकर अपना और अपनी दोनों बेटियों का पालन पोषण कर रही है। पहले सरस्वती अपने पति के पुराने घर में रहती थी लेकिन बाद में वह ढह गया। इसके बाद गौशाला में शरण लेनी पड़ी। ना तो इस परिवार के पास शौचालय है और न ही नहाने के लिए बाथरूम। घर के बाहर पर्दों के सहारे से नहाने के लिए एक जगह बनाई है। परिवार बीपीएल में तो शामिल है लेकिन प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस सदंर्भ में पंचायत को भी आवेदन दिया है और डीसी मंडी से भी मदद की गुहार लगाई है। खंड विकास अधिकारी सदर प्रियंका वर्मा का कहना है कि आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रार्थी के नाम पर जमीन होना अनिवार्य है। उक्त महिला या इसकी बेटियों के नाम पर जमीन नहीं है जिस कारण आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।