-
Advertisement
अब तक 17 ने गवाईं जान, एक हजार कोरोना संक्रमितों के बीच Palampur थाने के दस Positive
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। बुधवार दोपहर तक ही हिमाचल में कोरोना (Corona) के 950 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 17 कोरोना संक्रमितों (Corona infected)ने अपनी जान गवां दी है। हिमाचल में आज 1416 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में अभी तक 92300 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 76199 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इसी तरह से हिमाचल में 1391 लोगों की जान कोरोना संक्रमण ने ली है। हिमाचल में अगर इस समय मौजूदा कोरोना पीड़ितों की बात की जाए तो प्रदेश में इस समय 14667 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दुआ करने वालों की लगी लाइन
आज किस जिला में कितने कोरोना संक्रमित
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सिरमौर जिला में सामने आए हैं। सिरमौर में आज 218 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसी तरह से शिमला में 168, कांगड़ा में 144, बिलासपुर में 127, चंबा में 76, ऊना मे 61, मंडी में 53, सोलन में 30, किन्नौर में 36 और हमीरपुर में 37 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से आज कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला सबसे ऊपर रहा। कांगड़ा में आज 350 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसी तरह से सोलन जिला में 348, सिरमौर में 146, शिमला (Shimla) में 139, मंडी में 136, ऊना में 102, चंबा में 63, बिलासपुर में 51, किन्नौर में 37, हमीरपुर में 24 और लाहुल स्पीति में 20 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज अब तक Corona के 851 केस, 1305 ठीक-13 की मृत्यु
पालमपुर थाने के दस कर्मचारी पॉजिटिव
हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर पुलिस थाना (Palampur Police Station) के 10 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर थाना को आगामी आदेश तक लोगों के लिए बंद कर दिया है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया पालमपुर थाने के दस पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं इसलिए थाने को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। एसपी विमुक्त रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी ने सभी थाने व चौकियों में काम कर रहे पुलिस जवानों को एहतियात के साथ अपना काम करने के लिए भी प्रेरित किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group