-
Advertisement
हिमाचल: एक फोन कॉल ने लूट लिए 2.80 लाख, ऑनलाइन ठगी का सामने आया मामला
जवाली। हिमाचल के भोले भाले लोग शातिरों के झांसे में आकर अपनी सारी जमा पूंजी लूटा बैठते हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिला के ज्वाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के खाते से शातिर लोगों ने तीन लाख के करीब राशि उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस में इसको लेकर मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले गांव सिरमनी निवासी प्रेम चंद पुत्र बुद्धि राम ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों के झांसे में आ गया। उसे एक अनजान नंबर से फोन आया तथा एटीएम व आधार कार्ड नंबर शेयर करने के लिए कहा। फोन पर ही एटीएम, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट, पिन नंबर की जानकारी शेयर कर दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: व्यक्ति ने सगे भाइयों को लगाया चूना, करोड़ों की प्रोपर्टी कौड़ी के दाम में बेच दी
शिकायतकर्ता के स्टेट बैंक आफ इंडिया कोटला व 32 मील में खाते हैं तथा जानकारी शेयर करते ही उसके दोनों बैंक खातों से दो लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब पैसों की निकासी के संदेश पीड़ित को मोबाइल पर आने लगे, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दी। बैंक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लाख 82 हजार रुपए में से 58 हजार 800 रुपए रिकवर कर लिए। दो लाख 23 हजार दो सौ रुपए अभी तक रिकवर नहीं हुए है। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस में दे दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की शिकायत उनके पास आई हैए जिसमें आईपीसी के तहत धारा 420 के अंतर्गत अनजान व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group