-
Advertisement
26/11 Mumbai Attack: 15 साल पहले आज के दिन मुंबई में कई लोगों ने गंवाई थी जान
26/11 Mumbai Attack: मुंबई पर 26/11 को बहुत बड़ा आतंकी हमला (Major Terrorist Attack) हुआ था। पाकिस्तान से आए आतंकियों (Terrorists) ने इस दिन मुंबई के 8 जगहों को तहस-नहस कर दिया था। आज तक भी मुंबई (Mumbai) हादसे के जख्म ताजा हैं। आज उस आतंकी हमले को 15 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी लोग उस हमले को याद कर सिहर जाते हैं। इस हमले में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जिनमें बच्चे भी मौजूद थे और 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इन होटलों को बनाया था निशाना
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची से सभी 10 आतंकी एक नाव के जरिए मुंबई के लिए निकले थे। आतंकियों ने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक ताज होटल को निशाना बनाया था। मुंबई में स्थित ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया गया। इसके अलावा रात साढ़े 9 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर 4 आतंकियों ने एके-47 से लोगों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। पुलिस (Police) सूचना मिलते ही स्टेशन के लिए निकली थी लेकिन तब तक विले पार्ले में भी Firing होने लगी।
आतंकी को मिली थी फांसी
इस हमले में एक आतंकी अजमल आमिर कसाब पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसे 2012 में ट्रायल के बाद फांसी पर लटकाया गया। कसाब के खुलासे ने पूरी दुनिया को तब हिला कर रख दिया, जब इस हमले में अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे शख्स का नाम सामने आया। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हाफिज सईद, जकी-योर रहमान लखवी, साजिद मीर, डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर राणा का हाथ बताया गया था।
यह भी पढ़े:राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ः सेना के दो अधिकारी व जवान शहीद